Poco X6 Pro Launched : Poco ने मचाया कहर केवल इतनी कीमत पर देगा 64MP का Camera और Fastest Processor जाने कीमत और सभी Features

Poco X6 Pro Launched : चीनी कंपनी Xiaomi की सबब्रांड Poco ने अपना नया X Series का Poco X6 Pro India में आज यानी 11th January 2024 को शाम 5 बजे Launch कर दी है । जो कि 2 Variant के साथ आया है है। अगर आप कम बजट में एक धांसू Features वाला फोन खरीदने का सोच रहे हो तो आज का आर्टिकल आपके लिए बड़ा खास रहने वाला है । इसके सभी Feature और Price की जानकारी हम आपको इसके द्वारा देने वाले हैं।

Poco X6 Pro Specifications

X6 Pro में आपको एक से बढ़कर एक कमाल के Features मिलने वाले हैं जो कि दूसरे कम कीमत वाले फोन में नहीं दिखने को मिलते इसमें आपको MediaTek Dimensity 900 का Powerful Processor के साथ 67W का Super Fast Turbo Charging भी आता है। यह फोन अपने 2 Variant में आया है जो कि 8GB/12GB की RAM और 256GB/512GB के Storage वाला है। इसके सभी Features की Table हमने नीचे बनाई है जिसे देखकर आप आसानी से समझ पाओगे।

CategorySpecifications
Display6.67-inch 1.5K Amoled Display, 1800nits peak brightness, 120Hz refresh rate, Dolby Vision, HDR10+ support
CameraTriple Camera Setup: 64MP primary (OIS), 8MP ultrawide, 2MP macro; Front: 16MP selfie
Battery & Charging5000mAh battery, 67W fast charger, 45 minutes to 1 hour full charge, 12-15 hours battery backup
RAM & Storage 8GB RAM + 256GB storage, 12GB RAM + 512GB storage, LPDDR5X RAM, UFA 4.0 storage type
ProcessorMediaTek Dimensity 900 Ultra 4nm processor, suitable for high-quality gaming
Ports & ButtonsSIM card tray, microphone, dual stereo speakers, USB Type-C port, IR blaster, noise cancellation, volume rocker, power on/off
Connectivity5G, dual 4G VoLTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, NFC
OS & UIHyperOS based on Android 14, 3 years of major updates, 4 years of security updates
SensorsIn-display fingerprint sensor, face lock sensor
Other SpecsIP54 certification, weight: 187 grams, colors: Black, Yellow, Light Grey
Launch DateJanuary 11, 2024 (Pre-order available on Amazon and Flipkart)
Price in India₹26,999 (8GB + 256GB), ₹28,999 (12GB + 512GB)
CompetitorsRedmi Note 12 Pro Plus, Realme 11 Pro
Poco X6 Pro Features Table

Display

Poco X6 Pro में आपको Display क्वालिटी भी बहुत शानदार मिलने वाली है इसमें आपको 6.67″ Inch का 1.5K के Amoled Display के साथ 1800nits का Peak Brightness और 120hz की Refresh Rate के साथ आया है। Dolbi Vision और HDR10+ का भी इसमें Support है जिससे आप अच्छी-खासी Quality के साथ मूवीज और सीरीज देख सकते हो।

Poco X6 Pro Display
Display

Camera

Poco X6 Pro Launched Camera
Camera

Poco अपने Users को इसमें एक Triple Camera Setup de रहा है जिसमें 64MP का Primary Sensor है जो OIS को Support करता है और 8MP Ultrawide और 2MP का Macro Camera है Front में इसमें 16MP का Selfie Camera दिया गया है। वीडियोग्राफी में आप इसमें 4K 30FPS शूट कर पाओगे । इसमे फोटो के Colours, Sharpness और Dynamic Range काफी अच्छा है।

Front Camera से आप 4K 60FPS में वीडियोग्राफी कर पाओगे । Camera Features में इसमें Pro Mode, Document Scanning Mode, Portrait Mode, Super Slow Motion Mode, Time Lapse Mode, AI Watermark मिलेंगे।

Poco X6 Pro Launched Camera
Selfie Camera

Battery & Charging

Poco X6 Pro Launched Battery
Battery & Charger

यह 5000mAH की Battery के साथ 67W Fast Charger और USB Type C के साथ आता है। यह फोन 0% से 100% Charge होने में 45 मिनट से 1 घंटे तक समय लेगा और 12 से 15 घंटे का Battery Backup देगा

RAM & Storage

Poco X6 Pro Launched RAM & Storage
RAM & Storage

Poco X6 Pro 5G में 2 Variants Launch किए है जिसमें एक 8GB की Ram और 256GB की स्टोरेज के साथ आता है और दूसरा 12GB की RAM और 512GB के स्टोरेज के साथ आया है। इसमे RAM टाइप LPDDR5X है और Storage टाइप UFA 4.0 है

Processor

Poco X6 Pro Launched Processor
Processor

इसमे MediaTek Chipset का Dimensity 900 Ultra का 4nm Powerful Processor दिया गया है जो इसे Performance के मामले मे और भी खास बनाता है यह फोन Gamers के लिए और भी खास रहने वाला है क्योंकि इसमें आप हाई सेटिंग में BGMI और PUBG जैसे Game आराम से खेल पाओगे।

Ports & Buttons

Poco X6 Pro Launched Port & Buttons
Port & Buttons

Ports और Buttons में आपको सभी Features दिखेंगे जिसमें Sim card Tray, Microphone, Dual Sterio Speaker, USB Type C Port, IR ब्लास्टर, Noise Cancelation और Buttons में Volume Rocker और Power On Off मिलेगा।

Connectivity

Poco X6 Pro Launched Connectivity
Connectivity

Connectivity में यह 5G Network और Dual 4G VolTE के साथ आता है इसमें Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4 और NFC का भी Support है।

OS & UI

Poco X6 Pro Launched OS & UI
OS & UI

यह अभी तक का पहला फोन है जो आपको बॉक्स के बाहर HyperOS के साथ आता है। यह Android 14 पर Based है जिसमें 3 साल के मेजर Updates और 4 साल के Security Updates देखने को मिलेंगे।

Sensors

Poco X6 Pro Launched Sensors
Sensors

पहेली बार Poco के इस X6 Pro में आपको In Display Fingerprint Sensor दिखने को मिलेगा इसके अलावा इसमें Face Lock Sensor भी दिया गया है।

Other Specifications

यह IP54 Certification के साथ आता है । इसका Weight 187 Grams है और यह 3 Colours Black , Yellow और Light Grey के साथ आता है ।

Poco X6 Pro Launched Date And Price In India

Poco की X Series का 6 Pro आज यानी 11 जनवरी को 5PM पर Launch हो चुका और इसे आप Amazon या Flipart पर Pre Order कर सकते हो। इसके कीमत कि बात करे तो 8GB+256GB आपको ₹26,999 रुपये में और 12GB+512GB आपको ₹28,999 की Price पर मिलेगा इसके साथ जल्दी आपको Discount और Bank Card Offer दिखने को मिलेंगे जिससे आप इसे और कम दामों में खरीद पाओगे।

Poco X6 Pro Competitors

यह एक Mid Range Budget स्मार्टफोन रहने वाला है जिसमें Poco ने इसमें भर भर के फीचर्स दिए हैं अभी X6 सीरीज के मार्केट में लॉन्च होते ही रेडमी रियलमी के साथ इसका धाकड़ कंपटीशन रहने वाला है मुख्य रूप से यह रेडमी नोट 12 प्रो प्लस और रियलमी 10 प्रो के साथ कड़ी टक्कर देने वाला है।

निश्कर्ष

इस Article के द्वारा हमने आपको Poco X6 Pro के Latest Smartphone की जानकारी प्रदान की ऐसी और Tech की ख़बरों को पढ़ने के लिए Khabar Factory News के साथ बने रहें किसी भी प्रकार का सवाल या जानकारी देने के लिए हमें कमेंट जरुर करें और आपको अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने मित्र और परिवारजनों के साथ इसे सजा जरूर करें धन्यवाद l

Read More :-

Oppo Reno 11 Pro Features and Price : OPPO मचाएगा धूम 12 जनवरी को देगा दस्तक Features और Price से करेगा Redmi कि बोलती बंद जाने पूरी जानकारी

Leave a comment