अमीरों के लिए Launch हुआ Samsung S24 Plus दुनिया का पहला AI Features वाला Phone कीमत से ही हिला डाला I Phone को जल्दी खरीदे

Samsung S24 Plus : अगर आप ऐसे फोन की तलाश में हो जो Premium और Flagship फोन हो तो इस साल पर कोरियन Company Samsung ने अपनी S24 Series Launch कर दी है और इस Article में हम आपको S24 Plus की कीमत Features और इसके कुछ खास Features की चर्चा करेंगे।

Samsung S24 Plus Specifications

Samsung एक Smartphone Company की Brand बन चुकी है और इसकी S Series काफी प्रीमियम और महंगी सीरीज मानी जाती है। इस Flagship Series में 17th January रात को 11:30 पर Samsung ने S24 Plus को Launch किया है जिसमें आपको 12GB की RAM, AI features और Exynos 2400 का Chipset दिया है जो इसके Performance को शानदार बनाता है इसके सभी Features की जानकारी हमने नीचे दी है जिसे आप देख सकते हो।

FeatureSpecification
Display6.7 Inch QHD+ Dynamic Amoled 2X Display
2600nits peak brightness
120Hz adaptive refresh rate
Corning Gorilla Glass Victus 2 Protection
HDR10+, Dolby Vision, Stereo Speakers
Camera50MP Main, 10MP Telephoto, 12MP Ultrawide
12MP Front Camera
30X Zoom capability
Nightography, Super HDR, Slow Motion, Time Lapse
Battery & Charger4900mAh Battery, 45W Super Fast Charger
USB Type C to C cable
0-100% charge in 1-1.5 hours
ProcessorExynos 2400 Chipset, Deca Core Processor
Gaming and Multitasking optimized
RAM & Storage12GB RAM, 256GB or 512GB Storage
LPDDR5X RAM, UFS 4.0 Storage
AI FeaturesCircle To Search, Live Translate, Note Assist
Photo Assist, AI-driven tasks
Ports & ButtonsS Pen, USB Type C, Dual Mic, Stereo Speakers
Dual Nano Sim Card Tray, IR Blaster
No 3.5mm Jack, Power & Volume Buttons
Connectivity & WeightNFC, 5G VoNR, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4
196 grams, Aluminum Frame
Price₹109999
CompetitorsiPhone 15 Series, OnePlus 12 Series (Upcoming)

Samsung S24 Plus का Display :-

कंपनी ने इसमें Display Quality काफी जबरदस्त दी है इसमें आपको 6.7 Inch का QHD+ Dynamic Amoled 2X Display दिया है जो कि 2600nits की पीक Brightness और 120Hz की Adaptive Refresh रेट के साथ आता है। इसका डिस्प्ले काफी Smooth और Responsive है और इसमे सुरक्षा के लिए Corning Gorrilla Glass Victus 2 Protection दिया है साथ ही यह IP68 के Rating के साथ है जो इसको डकर और पानी से सुरक्षा प्रदान करता है। मल्टीमीडिया के लिए कंपनी ने इसमें HDR10+, Dobi Vision और Stereo Speakers का Support दिया है जिससे आप अच्छे अनुभव के साथ मूवीज और Web series देख पाओगे।

Samsung S24 Plus Display
Display

Samsung S24 Plus का Camera :-

कंपनी ने इसमें एक अच्छे डिस्प्ले के साथ Cameras भी काफी शानदार दिए है यह 50MP के Main Camera, 10MP Telephoto, 12MP Ultrawide और वीडियो और Selfie के लिए 12MP के Front Camera के साथ आता है। इससे आप 30X तक Zoom करके Photos ले पाओगे । Company ने इसके एक बहतरीन Camera साथ इसमें अच्छे Features भी दिए है जिसमें आपको Dual Tele Zoom System, Nightography (Selfie, Video), Super HDR, Slow Motion, Time Lapse, Pro Video Mode, Super Steady Mode आदि सब भी मिलता है।

Samsung S24 Plus
Camera

Samsung S24 Plus की Battery और Charger :-

कंपनी ने अपने S23 Plus के मुकाबले इसकी Battery को 200mAH बढ़ा दिया है इसकी Battery अब 4900mAH की हो गई है जो कि 45W के Super Fast Charger के साथ आती है और इसमे आपको USB Type C to C देखने को मिलेगी फोन को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में 1 से 1.5 घंटे का समय लगता है और यह पूरे एक दिन Backup आराम से दे पाती है।

Samsung S24 Plus
Battery

Samsung S24 Plus का Processor

अभी कंपनी ने इसमें अपना Exynos 2400 का Chipset दिया है जो कि Deca Core के Processor के साथ आता है इससे आप Highest Settings में Gaming और Multitasking जैसे कामों को बिना किसी रुकावट के करें पाओगे।

Samsung S24 Plus की RAM और Storage

यह फोन 2 Colours के साथ आता है जो का Cobalt Violet और Onyx Black है। इसमे आपको RAM के हिसाब से 2 Variants देखने को मिलेंगे दोनों 12GB की RAM और 256GB और 512GB के Storage के साथ आते है इसमें आपको RAM टाइप LPDDR5X और Storage types UFS 4.0 देखने को मिलता है।

Samsung S24 Plus

Samsung S24 Plus के खास AI Features

इस फोन की अनूठी बात यह है का यह पहला AI Features वाला फोन है जिससे यह आपके कई कामों को आसान बना देता है इसने Circle To search का AI Features दिया जिससे आप Call को Live Translate, किसी भी Object कि जानकारी के लिए उसपर Circle बना के उसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हो बाकी Note Assist और Photo Assist का भी Feature इसमे दिया है।

Samsung S24 Plus के ports और Buttons

इसके Ports में आपको S Pen, USB Type C Port, Dual Mic, Stereo Speakers, Dual Nano Sim Card Tray, IR Blaster देखने को मिलता है इसमें 3.5mm का Jack नहीं दिया गया है और Buttons में आपको Power On Off और Volume Rocker दिए है। Sensors में Face Lock और Ultrasonic In Display Fingerprint Sensor दिया है।

Connectivity और Weight

Connectivity में इसमें NFC, 5G VoNR, Dual 4G VolTE, Wi-Fi 7 और Bluetooth 5.4 दिया है इसका वजन 196 Grams है यह अल्युमिनियम फ्रेम के साथ आता है l

Samsung S24 Plus की कीमत

यह एक Flagship और Premium फोन है इसलिए इसकी शुरुआती ₹109999 की कीमत पर आता है और इसे आप अभी के लिए Pre Order कर सकते हो खरीदने के लिए आप Online या Samsung Shop जा सकते हैं।

Samsung S24 Plus के कंपीटीटर्स

Samsung ने इस फोन को Launch कर दिया है और अभी इसका मुकाबला I phone 15 Series और One Plus 12 सीरीज के साथ जो का 23rd January को Launch होगी।

निष्कर्ष

इस Article के जरिए हमने आपको Samsung के S24 Plus Model की जानकारी दी यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी में कोई कमि नजर आती है तो आप हमे Comments मे बता सकते हो हमारा प्रयास रहेगा उसे जल्दी से सुधारने का बाकी अगर आप इस को पहले बार पद रहे हो तो हमारे साथ जुड़े रहे हम अच्छो सरल और हिंदी भासा में आने वाले Smartphones और उन पर चल रहे Discount की चर्चा करेंगे।

ALSO READ :-

200MP के कैमरा और Titanium बॉडी के साथ Samsung Galaxy S24 Ultra उड़ाई I Phone की नींद जाने इसके धांसू Features और कीमत

Leave a comment