Samsung Galaxy S24 5G : Samsung ने लॉन्च किया अभी तक का सबसे तगड़ा फोन फीचर्स देखकर I Phone को भी भूल जाओगे जाने कीमत और सभी फीचर्स

Samsung Galaxy S24 5G : कोरियन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung अपने एक से बढ़कर एक फोन Launch करती आ रही है ऐसे में उसकी S Series जो कि एक Flagship और प्रीमियम Series है उसका नया माडल Samsung Galaxy S24 5G को 17 January 2024 को Launch कर दिया है ऐसे में अगर आप इस साल के Samsung के फोन को लेने का सोच रहे हो जो कि अच्छे Features के साथ किफायती दामों पर मिले तो आज हम इस फोन की सभी खूबियों और इसकी कीमत पर नजर डालेंगे।

Samsung Galaxy S24 5G Specifications :

Samsung ने इस सीरीज में अपने तीन फोन Launch किए है जिसमें पहला फोन Samsung S24 है उसमें आपको Exynos 2400 के Powerful Processor के साथ 50MP का Camera और कुछ खास AI Features भी दिए गए है जिसके बारे में हमने नीचे बताया है।

FeatureSamsung Galaxy S24 5G
Display6.2″ FHD Dynamic Amoled 2X, 120Hz, 2600nits
Camera50MP Wide, 10MP Telephoto (Dual), 10MP Ultrawide, 12MP Selfie
RAM & Storage8GB RAM, 128GB/256GB/512GB Storage (LPDDR5X, UFS 5.0)
Color OptionsAmber Yellow, Onyx Black, Cobalt Violet
AI FeaturesLive Translate, Note Assist, Photo Assist, Circle to Search
Battery & Charging4000mAh Battery, 25W Charger (USB Type C to C)
ProcessorExynos 2400 Processor
Ports & ButtonsS Pen, USB Type C, Dual Microphone, Dual Nano Sim, Stereo Speakers
SensorsIn-Display Fingerprint, Face Lock
ConnectivityDual 4G VoLTE, 5G, NFC, WI-FI 7, Bluetooth 5.4
Weight & Size167g, 147.0×70.6×7.6 mm (Corning Armor Aluminum Metal)
Launch DateJanuary 17, 2024
PriceStarting from ₹79,999

DISPLAY :-

Samsung अपने फोन में Display हमेशा अच्छी क्वालिटी का देता है सभी की तरह इसकी Display Quality भी काफी शानदार है इसमें आपको 6.2″ Inches का FHD Dynamic Amoled 2X Display दिया है जो कि 120hz की Adaptive Refresh Rate और 2600nits के Peak Brightness के साथ आता है ।इसका Resolution 2340×1080 का है और यह Corning गोरिल्ला Glass Victus 2 के protection के साथ आता है । इसमे आपको IP68 कि Ratings दि गई है है जो इसको डकर और पानी से बचाता है। मल्टीमीडिया में आपको Dolbi Vision और HDR10+ के साथ Stereo Speakers भी देखने को मिलता है इस प्रकार Display कि Quality काफी अच्छी दी गई है।

Samsung Galaxy S24 5G
Display

CAMERA :-

इसको कंपनी ने 50MP Primary Wide Angle Camera, 10MP Dual Telephoto और 10MP के Ultrawide Camera के साथ पेश किया है Video और Selfie के लिए इसमें आपको 12MP का Camera दिया है। इसके Camera से आप photos को 30X तक Zoom कर सकते हो। Camera के Features में इसमें Super Slow Mo, Pro Mode , Super Steady Mode, Stickers, Parnoma, Time Lapse जैसे Features दिए है इससे आप 4K 30FPS पर वीडियो शूट कर सकते हो

Samsung Galaxy S24 5G Camera
Camera

RAM और Storage :-

Galaxy S24 में आपको 3 Variants देखने को मिलते है जो कि 8GB की RAM के साथ 128GB/256GB/512GB के अलग अलग स्टोरेज के साथ आते है। रैम टाइप LPDDR5X और Storage टाइप UFS 5.0 है। इसमें आपको 3 Colour Options के फोन मिलते है जो कि Amber Yellow, Onyx Balck और Cobalt Violet है।

Samsung Galaxy S24 5G Colours
Colours

Samsung Galaxy S24 5G के AI Features :-

इसमें आपको एक AI का Feature दिया है जिससे आप Live Translate, Note Assist, Photo Assist और Circle to Search कर सकते हो। यह अब तक का AI Features वाला पहला फोन है जो इसको सबसे हटके बनाता है।

Battery और Charging :-

इसमें फोन केवल अच्छा display ही नयी ब्लकि 4000mAH की बड़ी Battery भी देखने को मिलती है और 25W का Charger भी मिलता है जो कि USB Type C To C का है एकबार fully Charge होने में यह 1 घंटे काम समय लेता है फिर आप इसे 1 दिन आराम से उसे कर सकते हो।

Samsung Galaxy S24 5G Cable
USB

Samsung Galaxy S24 5G का तगड़ा प्रोसेसर :-

इसमें आपको Galaxy का Exynos 2400 Processor देखने को मिलता है जो इस फोन को काफी तेज और मजबूत बनाता है इससे आप highest Settings में Gaming और Multitasking कर सकते हो।

Ports और Buttons :-

Ports में इसमें S Pen , USB Type C port, Dual Microphone, Noise Cancelation, Dual Nano Sim Card Slot और Stereo Speakers तथा Buttons में इसमें Power On Off और Volume Rocker मिलता है। Sensors की बात करे तो इसमे Ultrasonic In Display Fingerprint और Face Lock Sensors दिए है।

Samsung Galaxy S24 5G Ports

Connectivity and Other Features :-

Dual 4G VolTE, 5G Network, और NFC का Support दिया है साथ ही इसमें WI-FI 7 और Bluetooth 5.4 भी दिया गया है। यह फोन 167 Grams के Weight और 147.0×70.6×7.6 कि Size में आता है इस आप आसानी से एक हाथ में पकड़ पाओगे और इसका वजन भी ज्यादा नहीं है जिससे यह फोन आपको भारी नहीं लगेगा।इसकी Frame और Body Corning Armor Aluminum Metal से Designed  है l

Samsung Galaxy S24 5G Look
Samsung Galaxy S24 5G

Samsung Galaxy S24 5G का कीमत और Launch Date

यह फोन company के द्वारा 17 January को Launch कर दिया गया है और अभी इसे आप Samsung Store, Flipart या Amazon पर खरीद सकते हो इसकी कीमत कि बात करे तो ₹79,999 से यह शुरू होती है।

Samsung Galaxy S24 5G के कंपीटीटर्स

Samsung के इस फोन का मुकाबला One Plus 12 5G जो 23 January को Launch होगा और Vivo X100 Series के साथ है तीनों ही फोन का एक दूसरे से काफी तगड़ा कंपटीशन है ।

निष्कर्ष :-

इस आर्टिकल में हमने आपको Samsung S24 5G फोन की जानकारी दी है अगर इस Article में आपको कोई गलती या कोई कमी नजर आती है तो आप हमे Comment करके बता सकते हो हम उसे जल्दी से सुधारने का प्रयास करेंगे बाकी अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें जो नया फोन लेना चाहता हो हम हिन्दी मे सरल और सहज तरीके से यहा Smartphones की जानकारी देते रहते है जिसे जल्दी से पाने के लिए आप हमारे What’s up Group पर जुड़ सकते हो।

ALSO READ :-

अमीरों के लिए Launch हुआ Samsung S24 Plus दुनिया का पहला AI Features वाला Phone कीमत से ही हिला डाला I Phone को जल्दी खरीदे

Leave a comment