IQOO Neo 9 Pro Specifications :अब तक का सबसे सस्ता Snapdragon 8 GEN Processor वाला फोन 120W के Charging के साथ जाने कीमत और सभी Features

IQOO Neo 9 Pro Specifications : टेक्नोलॉजी के इस 5G जमाने में स्मार्टफोन कंपनियां हर रोज अपना कोई ना कोई फोन लॉन्च कर रही है इस साल पर आप एक Flagship Phone लेने का प्लान बना रहे हो कम कीमत पर तो ऐसे में Vivo की सबब्रांड IQ जो प्रीमियम और गेमिंग फोन बनाती है उनका नया फोन IQ Neo 9 Pro के नाम से आ रहा है । यह फोन चाइना में लॉन्च हो चुका है और अभी इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको इंडिया में इसकी लॉन्चिंग डेट प्राइस और सभी फीचर्स के बारे मैं बताएंगे।

IQOO Neo 9 Pro Specifications

IQ के इस Latest Smartphone में आपको ढेर सारे Features मिलने वाले हैं जिसमें Snapdragon 8 GEN 2 के Processor से लेकर 120W के Super Fast Charger तक सभी Features की Table हमने नीचे दर्शाई है जिससे आप देख कर आसानी से समझ सकते हैं।

InformationSpecifications
Display6.78″ Inch 1.5K+ LTPO Display, 144Hz Refresh Rate, 1400nits Peak Brightness
Camera50MP Primary With IMX900 Lens, 8MP Ultrawide, 16MP Front Selfie Camera
ProcessorSnapdragon 8 GEN 2 Processor
Battery & Charger5160mAh Battery ,120W Super Fast Charger With USB Type C to C Port
RAM & Storage12GB+256GB / 16GB+1TB
Ports & ButtonsSimcard Tray, Microphone, Type C Port, Speaker Grill, Power & Volume Rocker Buttons
Connectivity5G, Dual 4G VolTE, WI-FI 7, Bluetooth 5.3 ,NFC Supported
Other SpecificationsIn Display Fingerprint Sensor, Face Lock Sensor, Android 14 with Funtoch UI
Slim Design, Lightweight (190.5g)
Launch Date (India)February 2024
Price (Estimated)Starting at ₹34,999
IQOO Neo 9 Pro Specifications Table

Display

IQOO Neo 9 Pro Specifications
Display

डिस्प्ले की बात करे तो इसमे आपको 6.78″ Inch 1.5K+ LTPO Display मिलेगा जो कि 144hz तक कि Refresh Rate और 1400nits के Peak Brightness के साथ आएगा इसलिए इसकी Quality काफी शानदार रहेगी।

Camera

IQOO Neo 9 Pro Specifications Camera
Camera

IQ के इस नए स्मार्टफोन में आपको 50MP का Primary Camera जो कि IMX900 की Sensor के साथ आता है और 8MP का Ultrawide Camera देखने को मिलेगा। Front Selfie Camera इसमें 16MP का दिया गया है जिससे आप photos और अच्छी-खासी Selfies  ले पाओगे।

Processor

IQOO Neo 9 Pro Specifications
Processor

इस फोन का Performance बहुत ही ग़ज़ब का रहने वाला है क्यूंकि इसमें Snapdragon 8 का GEN 2 Processor प्रयोग किया गया है है तो अगर आप Gaming करते हो तो आपके लिए यह फोन एक विकल्प बन सकता है।

Battery & Charger

IQOO Neo 9 Pro Specifications
Battery

इस फोन में आपको 5160mAH की Battery के साथ 120W का Super Fast Charger मिलेगा जो कि USB Type C to C Port के साथ आएगा यह फोन 0% से 100% चार्ज होने में मात्र 30 Minute से भी कम समय लेगा और इसे आप 12 से 15 घंटे तक आराम से Use कर पाओगे।

RAM & Storage

IQOO Neo 9 Pro Specifications
RAM & Storage

Neo 9 pro में आपको 2 Variant देखने को मिलेंगे जो कि 12GB+256GB और 16GB/1TB के RAM और Storage के साथ आ सकता है।

Ports & Buttons

IQOO Neo 9 Pro Specifications Port & Buttons
Port & Buttons

Ports की बात करे तो इसमे Sim card Tray, Microphone, Type C Port, Speaker Grill, NC और IR Blaster है Buttons में आपको Power on off और Volume Rocker Buttons मिलेंगे। हालांकि आपको बता दे इसके Sim card Tray में 2 Nano Sim card ही डाल सकते हो SD Card का Slot इसमें नहीं दिया गया है l

Connectivity

IQOO Neo 9 Pro Specifications Connectivity
Connectivity

इसमे आपको 5G, Dual 4G VolTE, WI-FI 7, Bluetooth 5.3 और NFC Supported है।

Other Specifications

Sensors में आपको In Display Fingerprint और Face Lock सेंसर दिए गए है यह Android 14 OS और Funtoch UI के साथ आएगा। यह एक Slim Design और Light Weight (190.5g)  Smartphone है।

IQOO Neo 9 Pro Specifications Sterio Speakers
Sterio Speakers

IQOO Neo 9 Pro Launch Date in India

Neo 9 Pro चाइना में Launch हो चुका है और अभी हाल ही इसने India Launch होने की जानकारी इनकी Official Website पर दी है। यह फरवरी 2024 में India में Launch हो जाएगा।

IQOO Neo 9 Pro Price in India

इस फोन की कीमत कि बात करे तो यह अब तक Snapdragon 8 GEN 2 Processor वाला सबसे सस्ता फोन होने वाला है हालांकि कंपनी की तरफ से इसकी कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है किन्तु कुछ स्रोतो के अनुसार इसकी Starting Price ₹34,999 रुपये से हो सकती है।

IQOO Neo 9 Pro कंपीटीटर्स

इंडिया के मार्केट में Launch होते ही ये Flagship फोन One Plus 12R और Oppo के Reno 11 Series को कड़ा मुकाबला देने वाला है।

IQOO Neo 9 Pro Specifications

निष्कर्ष

इस Article के माध्यम से हमने आपको IQOO Neo 9 Pro Specifications, Launch Date, Price और इसके कंपीटीटर्स की जानकारी शेयर की अगर हमारे द्वारा किए गए यह प्रयास आपको अच्छे लगते है तो हमारे साथ Khabar Factory News पर बने रहे और इसको अपने घर परिवार और मित्रों के साथ जानकारी साझा करें डेली के नए Updates पाने के लिए हमे Social Media पर जरूर Follow करे।

READ MORE :-

ROG 8 Pro Launch Date Price & Features: 24GB RAM और Snapdragon 8 GEN 3 के तगड़े Processor के साथ Launch होगा जबरदस्त फोन जाने कीमत, फीचर और Launch Date 

Leave a comment