90W फास्ट चार्जिंग और 16GB की RAM के साथ Launch होगा Xiaomi 14 Ultra जाने सभी Features और कीमत?

Xiaomi अपनी Perfomance और Camera के लिए जानी जाने वाली Smartphone निर्माता कंपनी है। इस बार यह अपनी Xiaomi 14 Series के साथ Launch होने वाली है जो कि एक Premium और Flagship सीरीज होगी। इनकी Launching के लिए यह BIS में Listed हो चुका है इससे पता चलता है कि यह जल्दी India में Launch होगा इस Article के जरिए हम आपको Xiaomi 14 Ultra के सभी कमाल के Features और Launch Date से लेकर इसकी क्या कीमत होगी ? इसकी चर्चा करेंगे तो बने रहिए इस Article के अंत तक हम आपको पूरी सही और सटीक जानकारी प्रदान करेंगे।

Xiaomi 14 Ultra Specifications

Xiaomi में आपको बहुत ही शानदार Features मिलने वाले हैं जिसमें 2K Amoled Curved Display दिया है और इस फोन को शक्ति आज तक का सबसे Latest Processor Snapdragon 8 GEN 3 देगा। इसमे आपको 4 Cameras देखने को मिलेंगे जो कि सभी 50MP के होंगे इसके सभी Features की चर्चा हमने नीचे विस्तार से की है जिसे आप देख सकते हो।

FeatureSpecification
Display6.7 Inches 2K 10 Bit LTPO Super Amoled Curved Display
120Hz Refresh Rate, 3000nits Peak Brightness
HDR10+ and Dolby Vision Support
Resolution: 3200×1400 pixels, Aspect Ratio: 20:9
Widevine L1, 480Hz Touch Sampling Rate
Camera Setup50MP Primary OIS Camera (Sony LYT-900 Sensor)
50MP Telephoto, 50MP Periscope, 50MP Ultrawide
Front Camera: 32MP for Video Call and Reels
Video Recording: 8K at the back, 4K at the front
ProcessorSnapdragon 8 GEN 3
Vapor Chamber Cooling System
Battery and Charging5500mAh Battery
90W Supervooc Charger, 50W Wireless Charging Support
USB Type-C
Charging Time: 30-40 minutes, Battery Life: 12-15 hours
RAM and StorageVariants: 12GB+512GB, 16GB+1TB
Operating SystemAndroid 14 with HyperOS
Security and SensorsIP68 Rating, In-Display Fingerprint, Face Unlock
No 3.5mm Jack, Dual Nano SIM, Dual Stereo Speakers
Connectivity5G VoNr, Dual 4G VoLTE, NFC
PriceEstimated between ₹90,000 to ₹1,00,000
Launch Date (India)Expected in April 2024 (Unofficial), BIS Certification
Xiaomi 14 Ultra Specifications

ग़ज़ब का डिस्प्ले

इसको कंपनी काफी दमदार डिस्प्ले के साथ पेश करेगी इसमें आपको 6.7 Inches का 2K 10 Bit LTPO Super Amoled Curved डिस्प्ले मिलेगा जो कि 120hz की Refresh Rate और 3000nits की Peak Brightness के साथ आएगा साथ ही इसमें आपको HDR10+ और Dolby Vision का भी Support मिलने वाला है इसका Resolution 3200×1400 pixels का है और Aspect Ratio 20:9 का है। बाकी इसमें Widevine L1 और 480hz की Touch Sampling Rate भी देखने को मिल सकती है।

Xiaomi 14 Ultra Display
Xiaomi 14 Ultra

शानदार कैमरा सेटअप

कंपनी इसको 4 कैमरा के सेटअप के लॉन्च करने वाली है जिसमें 50MP का Primary OIS Camera जो कि Sony के LYT-900 Sensor का है और बाकी कैमरा 50MP का Telephoto, 50MP का Periscope और 50MP का Ultrawide कैमरा देगी इसके Main Camera का Officially Confirmation हो चुका बाकी के 3 कि कोई Officially जानकारी सामने नहीं आई है इसमें आपको वीडियो Call और Reels बनाने के लिए Front Camera 32MP का दिया जाएगा। वीडियोग्राफी के लिए पीछे से 8K और आगे से 4K तक शूट कर सकते हो तो अगर आप एक वीडियो Creator या Vlogger हो तो आपको DSLR जैसा कैमरा इसमें देखने को मिल जाएगा।

Xiaomi 14 Ultra
Xiaomi 14 Ultra

सबसे तगड़ा और लेटेस्ट प्रोसेसर

इस फोन को शक्ति देने के लिए इसमें अभी तक का सबसे Fastest और Latest Processor Snapdragon 8 GEN 3 दिया गया है जो कि इसको एक Flagship और Premium फोन बनाता है। जिससे इसमें Heating और Hanging जैसी समस्या नहीं आएगी इसमें एनर्जी और Efficiency काफी मस्त रहती है इसमें Heating को कम करने के लिए वेपर चैंबर कुलर दिया है जिससे इसे आप Multitasking और Highest सेटिंग्स में Gaming कर सकते हो।

बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जर

इस फोन में जान डालने के लिए इसमें 5500mAH का बड़ा Battery मिलता है जो कि 90W के Supervooc Charger के साथ आता है साथ ही इसमें 50W तक का Wireless Charging Support देखने को मिलेगा इसमें USB टाइप C की होगी और Fully Charge होने में यह 30 से 40 Minutes का समय लेगा और इसकी Battery Life 12 से 15 घंटे की है।

ज्यादा रैम और बड़ा स्टोरेज

कुछ फेमस टेक वेबसाइट के अनुसार इसके 2 Variants देखने को मिलने वाले हैं जो कि 12GB+512GB और 16GB+1TB के Ram और Storage के साथ ये आ सकता है । यह Android 14 HyperOS पर नए UI के साथ आने वाला है।

Xiaomi 14 Ultra
Xiaomi 14 Ultra

सुरक्षा और सेंसर

इसमें आपको IP 68 की Rating और In Display Fingerprint के साथ Face Lock का भी Sensors मिलेगा बाकी पोर्ट में 3.5mm का Jack नहीं दिया है और Dual Nano Sim Card का ही Tray है इसके अलावा Sound के Dual Stereo Speakers दिए है Connectivity में आपको 5G VOnr और Dual 4G VolTE के साथ NFC का भी Support दिया जाएगा।

Xiaomi 14 Ultra की कीमत

Xiaomi 14 Ultra
Xiaomi 14 Ultra

Xiaomi की नंबर सीरीज काफी महंगी होती है क्योंकि यह Flagship और Premium Series मानी जाती है इसकी कीमत कि कोई भी जानकारी सामने नहीं आयी है किन्तु यह ₹90 हजार से ₹1 लाख की कीमत पर Features के अनुसार आ सकता है ।

Xiaomi 14 Ultra की India में Launch Date

इसकी Launching से जुड़ी कोई आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है किन्तु कुछ लीक के अनुसार यह 2024 में Launch किया जा सकता है है लेकिन यह India में Launch होगा इसका अनुमान इसको BIS में आने से लगाया जा सकता है।

निष्कर्ष

आज के इस Upcoming Smartphone Xiaomi 14 Ultra आर्टिकल में हमने इस फोन की कीमत से लेकर इसके सभी Features और Launch Date कि बात की है अगर आपको इसमें कोई ग़लती या कमी नजर आए तो आप हमारे Contact US के Page से बता सकते हो हमारी कोशिश इसको जल्दी सही करने की होगी क्यूंकि हमारा उद्देश्य आपको सही और सरल हिन्दी भाषा में Smartphones की जानकारी पसंद करना है हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमेशा Social Media पर Follow कर सकते हो।

ALSO READ :-

120hz की Refresh Rate और 12GB RAM के साथ One plus 12R देगा 23 जनवरी को दस्तक जाने Features और कीमत

Leave a comment