One plus 12 5G Features : चाइनीस स्मार्टफोन कंपनी One Plus अपने यूजर्स को परफॉर्मेंस, डिस्प्ले और कैमरे के साथ एक प्रीमियम फोन देने में कभी पीछे नहीं हटता है । अगर आप इस नए साल पर वनप्लस का एक फ्लैगशिप और प्रीमियम फोन लेने की सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है इस नए साल के मौके पर पहले ही महीने में वनप्लस अपना वनप्लस 12 स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है जिसकी कीमत और फीचर्स के बारे में हम इस आर्टिकल में विस्तार से चर्चा करेंगे।
Table of Contents
One Plus 12 5G Features
One plus 12 5G Features : One Plus12 एक फ्लैगशिप फोन रहने वाला है जिसमें आपको एडवांस टेक्नोलॉजी पर आधारित सारे फीचर्स मिलने वाले हैं Snapdragon 8 GEN 3 के Latest, Powerful और Fastest प्रोसेसर के साथ 24 GB तक की RAM और 1TB तक का स्टोरेज मिलने वाला है। Android 14 पर Based यह फोन में आपको 120X तक का Zoom और 100W के फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाला है इसके सभी फीचर्स को हमने नीचे टेबल में दर्शाया है जिसे देखकर आप आसानी से इसे समझ पाओगे।
Category | One Plus 12 5G Features |
---|---|
Display | 6.82-inch 2K+ LTPO Amoled, 120Hz refresh rate, 4500nits peak brightness, Gorilla Glass Victus 2, IP65 certified protection |
Camera | Hasselblad Tuned Triple Camera Setup: 50MP primary, 64MP 3X periscope, 48MP ultrawide; Front: 32MP selfie |
Processor | Snapdragon 8 GEN 3, 4nm powerful processor for gaming and multitasking |
Multimedia | HDR10+, Dolby Vision support, Dobly Atoms, Stereo speakers |
Battery & Charging | 5500mAh battery, 100W SuperVOOC charger, 50W wireless charging, 10W reverse charging, 26-30 minutes 0%-100% charge |
RAM & Storage | Three variants: 12GB+256GB, 16GB+512GB, 24GB+1TB, LPDDR5X RAM, UFS 4.0 storage type |
Ports & Buttons | Dual Nano SIM card tray, USB Type-C, microphone, dual stereo speakers, noise cancellation, IR blaster, 3.5mm audio jack, alert slider, power on/off, volume rocker |
Connectivity | 5G, dual 4G VoLTE, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC |
OS & UI | Android 14 based Oxygen UI, 3-4 years of software and security updates |
Build & Sensors | Weight: 220 grams, In-display fingerprint sensor, face lock |
Launch Date | January 23, 2024, 7:30 PM (Delhi) |
Price in India | Estimated ₹55,000 to ₹60,000, official pricing to be announced at launch |
Competitors | Vivo X100 Series, Realme 11 Series |
Display
इसकी Display Quality काफी शानदार रहने वाली है क्यूंकि यह 6.82″ Inches की 2K+ LTPO Amoled के साथ आने वाला है जो कि 120hz की Refresh Rate और 4500nits की Peak Brightness देगा। इसके Display की Size One Plus 11 की तुलना मे बढ़ा दी गई है । यह Puch Hole और Curved Display के आएगा जो कि Gorilla Glass Victus 2 का और IP65 Certified Protection के साथ आता है
Camera
One Plus अपने चाहने वालों को Camera Quality के लिए कभी निराश नहीं करता है। इसमें Hasselblad Tuned Triple Camera Setup दिया है जिसमें 50MP Primary Camera, 64MP 3X Periscope और 48MP का Ultrawide Camera दिया है जिससे आप 120X तक Pictures को जूम कर पाओगे l
Front Selfie Camera 32MP का है जिससे जबरदस्त Quality से आप Selfies ले पाओगे। वीडियो ग्राफी के मामले मे आप Back से 8K 24FPS और Front से 4K 30FPS तक शूट कर पाओगे। Camera Features में इसमें Hasselblad के Pro Mode, Night Mode, Portrait Mode, Time Lapse, Slow Motion, Dua Video Mode,AI Mode, Stickers दिए गए है।
Processor
One Plus 12 Performance में बहुत ही शानदार रहने वाला है क्योंकि इसमें Snapdragon 8 GEN 3 का Latest, Fastest और Powerful Processor Use किया गया है जो कि 4nm की Size का है जिससे आप इसमें Highest Settings पर BGMI और PUBG जैसे Games, Streaming और Multitasking भी कर पाओगे।
Multimedia
अगर आप एक अच्छे Display के साथ Movies और Web Series देखने के भी शौकिन है तो इसमे आपको HDR10+ और Dolby Vision का भी Support है जो कि आपके Viewing Experience को और भी शानदार बनाएगा। Dobli Atoms और Sterio Speakers से Sound Quality ग़ज़ब की रहने वाली है।
Battery & Charging
इसमें Display, Performance के अलावा Battery भी 5500mAH की मिलने वाली है जिसके साथ 100W का SupurVooc Charger और USB C मिलेगी यह 50W Wireless Charging और 10W Reverse Charging Supported है। 0% to 100% Charge होने में मात्र 26 Minute से 30 Minute का समय लेगा।
RAM & Storage
इसमें आपको 3 Varients देखने को मिल सकते है जो कि क्रमशः 12GB+256GB, 16GB+512GB, 24GB+1TB वाले RAM और Storage वाले हैं। RAM टाइप LPDDR5X और Storage टाइप UFS 4.0 रहने वाला है
Port & Buttons
Ports में इसमें आपको Dua Nano Sim Card Tray, USB Type C, Microphone, Dual Speakers Grill, Noise Cancelation, IR Blaster, 3.5mm Audio Jack है Buttons में इसमें Alert Slider, Power On Off, Volume Rocker दिए गए है।
Connectivity
One Plus 12 में आपको सभी Connectivity के Feature देखने को मिलेंगे इसमें 5G Network, Dual 4G VolTE, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC सब दिया गया है l
OS & UI
यह अभी के Latest OS Android 14 पर Based रहने वाला है। इसमे आपको Oxygen UI मिलेगा। जिसमें आपको 3 से 4 साल के Software और Security Updates देखने के मिल सकते है l
One Plus 12 Build Quality, Design & Sensors
यह एक Heavy Phone है जिसका Weight 220 Grams है इसकी Design Textures और Silver Camera Rings वाली है और Sensors में इसमें In Display Fingerprint और Face Lock दिया गया है।
One Plus 12 Price And Launch Date in India
One Plus का यह Latest Smartphone China मे Launch होने के बाद अभी यह 23 January 2024 को शाम के 7:30 PM पर Delhi में Launch होगा जिसकी Official जानकारी One Plus ने दे दी है। अगर बात इसके कीमत कि करे तो चुकी यह एक Flagship और Primium Smartphone होने वाला है तो India में इसकी Price कुछ Websites के अनुसार ₹55,000 हजार से ₹60,000 तक होने का अनुमान है इसकी कोई अधिकारिक सूचना नहीं मिली है जो कि इसके Launch के बाद ही मिलेगी।
Meet the family: #OnePlus12 and #OnePlus12R, launching on Jan 23
— OnePlus India (@OnePlus_IN) January 5, 2024
One Plus 12 5G कंपीटीटर्स
One Plus 12 एक Flagship Phone है जिसके India में Launch होते ही इसका सीधा मुकाबला Vivo X100 Series और Realme 11 Series के साथ होने वाला है। माना जा रहा है इसके Launch होते ही यह फोन तबाही मचाने वाला है।
निष्कर्ष
इस Article के जरिए हमने आपको One Plus 12 5G Features, Price और Launch Date कि जानकारी दी है अगर आपको हमारे द्वारा दिए गए इस Technology के समाचार और सूचनाएं पसंद आती है तो इसे आप अपने परिवारजन और मित्रों के साथ जरूर साझा करें ऐसी ही लेटेस्ट टेक न्यूज पानी के लिए खबर फैक्ट्री न्यूज़ के सोशल मीडिया हैंडल को जरूर फॉलो करें।
READ MORE
- Upcoming Smartphones in February 2024 : फरवरी में होगी नए Smartphones की बौछार जल्दी देखे इनकी कीमत और फीचर
- One Plus Buds 3 को मिनट Charge में चलेगी 7 घंटा Battery साथ ही मिलेगा यह ग़ज़ब का फीचर इतने कम कीमत पर हुआ Launch
- अब बजेगा One Plus का डंका Launch हुआ One Plus 12 50W Wireless Charging और 16GB RAM के साथ और कीमत रहेगी मात्र इतनी जाने इसके सभी धांसू Features
- गरीबों के लिए Launch होगा 200MP Camera और 120X Zoom वाला Realme 12 Pro Plus फोन कीमत और इसके Features सुनकर हैरान हो जाओगे अभी देखे
- 12GB RAM और 50W Wireless Charging के साथ चार 50MP के Camera के साथ Launch हुआ Oppo Find X7 Ultra जाने इसके Features और कीमत