Realme GT5 Pro : चाइना की मशहूर Smartphone निर्माता Oppo Company की सब्रांड Realme हर नये साल की शुरुआत में अपने Users के लिए नया Smartphone Launch करती है इस बार Realme जल्दी अपना नया Flagship Smartphone Launch करने वाली है जो कि G Series का रहने वाला है । जिसका नाम Realme GT5 Pro होगा । G Series Gaming , Camera और Perfomance के लिए जानी जाती है । चीन में इस फोन को Launch करने के बाद अभी यह India में भी देखने को मिल सकता है । GT5 Pro की Launch Date Specifications और Price की जानकरी आपको इस Article से मिलने वाली है।
Table of Contents
Realme GT5 Pro Specifications
Realme के Flagship Smartphone में आपको बहुत ही तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं। 100W के Fast Charger, Snapdragon 8 GEN 3 के Latest और Fastest Processor के साथ 5400mAH की बड़ी Battery मिलने वाली है इसके अन्य सभी Features की नीचे हमने Table बनाई है जिसे देखकर आप आसानी से समझ पाओगे।
Feature/Specification | Realme GT5 Pro |
---|---|
Display | 6.78″ 1.5K AMOLED Curved, 144Hz, 4500nits |
Processor | Snapdragon 8 GEN 3 |
RAM & Storage | 12GB/16GB RAM, 256GB/1TB UFS 4.0 |
Battery & Charging | 5400mAh, 100W Super Fast Charger, 50W Wireless |
Camera Setup | 50MP + 50MP 3X Periscope + 8MP Ultrawide, 32MP Front, 120X Zoom |
Port & Buttons | Dual Nano SIM, Microphone, IR Blaster, USB Type-C |
Connectivity | 5G, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC |
OS UI & Sensors | Realme UI, Android 14, In-Display Fingerprint, Face Lock, Palm Lock, AI Features |
Colour Options | White, Black, Red |
Design & Protection | Wagon Leather, IP64 Protection |
Weight | 220 grams |
Display
Realme के इस Flagship फोन में आपको Display Quality काफी शानदार मिलने वाली है यह 6.78″ Inch का 1.5K Amoled Curved Display के साथ आने वाला है जिसकी 144hz की Refresh Rate और 4500nits की Peak Brightness है। इसमे HDR10+ का और Dolby Vision का भी Support है l
Processor
Realme की GT सीरीज खास तौर पर Performance के लिए जानी जाती है इसलिए इसमें आपको Latest और Greatest Snapdragon 8 GEN 3 का Powerful Processor मिलने वाला है जिससे आप Highest Settings पर Games और Multitasking कर पाओगे l
RAM & Storage
यह GT5 Pro Series अपनी 4 Variant के साथ आता है इसमे Base Variant में आपको 12GB की RAM और 256GB की Storage के साथ और High Variant 16GB RAM और 1TB Storage के साथ आता है। RAM टाइप LPDDR5X और Storage Type UFS 4.0 है।
Battery & Charging
Battery और Charger की बात करे तो इसमे आपको 5400mAH के बड़ी battery और 100W का Super Fast Charger देखने को मिलेगा साथ ही यह USB Type C Port के साथ आएगा। इसमें आपको 50W के Wireless Charging का भी Support मिलेगा l 0% से 100% होने में यह मात्र 30 Minute से कम समय लेता है जिसे आप Full Charge करके 12 से 15 घंटे तक नॉर्मल Backup देता है l
Camera Setup
GT 5 Pro में Triple Camera Setup है जिसमें 50MP का Primary Camera जो कि Sony के LYT-800 Lens के साथ आता है और 50MP का 3X Periscope Camera और 8MP का Ultrawide Camera दिया है । Front में इसमें 32MP का Camera दिया है और इसमे 120X Zoom मिलता है।
Port & Buttons
Ports में इसमें आपको Dual Nano Sim Card Tray, Microphone, Noise Cancelation, IR Blaster, Speaker Grill, USB Type C Port और Buttons में इसमें Power On Off Button और Volume Buttons देखने के मिलेगा।
Connectivity
Connectivity की बात करे तो इसमे आपको 5G Network, Dual 4G VolTE, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4 और NFC का भी Support मिलेगा।
OS UI & Sensors
यह Latest Realme UI और Android 14 OS के साथ आता है। इसमे आपको In Display Fingerprint और Face Lock Sensors के अलावा एक खास Sensor Palm Lock का भी Support मिलता है इसमें 12 अलग अलग प्रकार के Gestures दिए है जिससे आप बिना Screen Touch के साथ Phone को Use कर पाओगे और इसमे AI Features भी दिए है।
Colour Options
Realme GT5 Pro में आपको 3 Colour Options देखने को मिलते है जो कि प्रीमियम Looks के साथ आते है यह Colours White, Black और Red जिसे आप नीचे Photo में देख सकते हो।
Other Features
इसका Designs Wagon Leather का है और Weight करीब 220 Grams है साथ ही यह IP64 के Protection के साथ आता है।
Realme GT5 Pro Launch Date In India
By launching a new product line besides GT, Number and C series. One important part of realme's product strategy in 2024: face the competition more straightly. #realmeNote pic.twitter.com/T2MwCkYAej
— Francis Wong (@FrancisRealme) January 15, 2024
Realme GT5 Pro China में Launch हो चुका और अभी जल्दी India में आ सकता है इसकी जानकारी Realme के Head of Marketing Francis Wong ने ट्विट करके बताया है कि वो जल्दी GT5 Pro को India में Launch करेंगे हालांकि उन्होंने केवल GT Series का जिक्र किया है पर कौनसा फोन करेंगे इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है।
Realme GT5 Pro Price In India
इसकी कीमत कि बात करे तो China की Currency के हिसाब इसकी कीमत ₹40,000 रुपये के आसपास होती है किन्तु टैक्स को जोड़ के यह फोन इंडिया में ₹45,000 से ₹50,000 की कीमत पर आ सकता है हालांकि यह कोई Official सूचना नहीं है यह जानकारी कुछ स्रोतो द्वारा ली गई है।
Realme GT5 Pro Compititors
Realme के इस फोन का Compitation बहुत ही मुस्किल होने वाला है क्योंकि यह एक Flagship Smartphone है इसलिए इसका Compitation मुख्य रूप से One Plus 12 , Samsung Galaxy S24 और IQ12 के Models के साथ होने वाला है।
Conclusion
इस Article के द्वारा हमने आपको Realme GT 5 Pro Chinise Variant के Features और Price की सूचना दी है और साथ की इसकी भारत में लॉन्चिंग के बारे में भी । अगर आपको इसमें कोई ग़लती या सलाह देनी हो तो आप बेझिझक हमे Commnet कर सकते हो हमारी कोशिश आपको जल्दी से सहायता प्रदान करने की होगी। Tech से संबंधित ताजा जानकारी के लिए Khabar Factory News पर बने रहे।
Also Read
- Upcoming Smartphones in February 2024 : फरवरी में होगी नए Smartphones की बौछार जल्दी देखे इनकी कीमत और फीचर
- One Plus Buds 3 को मिनट Charge में चलेगी 7 घंटा Battery साथ ही मिलेगा यह ग़ज़ब का फीचर इतने कम कीमत पर हुआ Launch
- अब बजेगा One Plus का डंका Launch हुआ One Plus 12 50W Wireless Charging और 16GB RAM के साथ और कीमत रहेगी मात्र इतनी जाने इसके सभी धांसू Features
- गरीबों के लिए Launch होगा 200MP Camera और 120X Zoom वाला Realme 12 Pro Plus फोन कीमत और इसके Features सुनकर हैरान हो जाओगे अभी देखे
- 12GB RAM और 50W Wireless Charging के साथ चार 50MP के Camera के साथ Launch हुआ Oppo Find X7 Ultra जाने इसके Features और कीमत