12GB RAM और 50W Wireless Charging के साथ चार 50MP के Camera के साथ Launch हुआ Oppo Find X7 Ultra जाने इसके Features और कीमत

Oppo Find X7 Ultra : Oppo एक चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है जो अपने Looks, Performance और कैमरा के लिए जानी जाती है ऐसे में ने हाल में चाइना में अपना Find X Series का X7 Ultra लॉन्च किया है जो कि एक Flagship और Premium Looks और Performance के साथ आता है इसके Features और इसकी India में Launching Date के साथ इसकी कीमत तक की जानकारी हम आपको इस लेख के द्वारा देने की कोशिश करेंगे ।

Oppo Find X7 Ultra Features

यह Oppo Users के लिए एक खास फोन साबित होने वाला है क्योंकि इसमें आपको 50MP Camera, 100W Fast Charger से लेकर Qualcomm का Snapdragon 8 GEN3 Processor देखने को मिलता इसके सभी Features की विस्तार से चर्चा नीचे की गई है

FeatureSpecification
Display6.82″ 1.5K LTPO Punch Hole Display, 120Hz Adaptive Refresh Rate, HDR10+, Dolby Vision, Gorilla Glass Victus 2, IP68 Protection, 4500 nits Peak Brightness
Camera SetupQuad-camera setup – 50MP Wide, 50MP Telephoto, 50MP Periscope, 50MP Ultrawide, 32MP Selfie Camera, 4K Video Recording, Hasselblad Branding, Various Camera Modes (Slow Motion, Panorama, Hyperlapse)
RAM and Storage12GB RAM, 256GB UFS 4.0 Storage, LPDDR5X RAM Type
ColorsBlack, Blue, Yellow
SensorsIn-Display Fingerprint, Face Lock
Operating SystemColorOS based on Android 14
Battery5000mAh Non-Removable, 100W Super Fast Charging, 50W Wireless Charging, 10W Reverse Wireless Charging
ProcessorSnapdragon 8 GEN 3
India Launch DateNot specified, potential launch in the future
Expected Price in India₹69,999 (as per reports)
CompetitorsVivo X100 Series (hypothetical)
Oppo Find X7 Ultra Specifications Table

शानदार Display

इस फोन में Display Quality काफी शानदार देखने को मिलेगी क्यूंकि कंपनी से इस 6.82″ Inch के 2K LTPO Punch Hole Display के साथ पेश किया है इसमें आपको 120Hz की एडाप्टिव रिफ्रेश रेट दी गई है और यह 4500nits कि Peak Brightness के साथ आता है। Multimedia के लिए इसमें आपको HDR10+ और Dolbi Vision के साथ Stereo Speakers भी देखने को मिलते है। यह Corning Gorilla Glass Victus 2 और IP68 के Protection के साथ आता है।

Oppo Find X7 Ultra
DISPLAY

शानदार कैमरा सेटअप

Oppo कि Find Series में कैमरा Quality के साथ कभी Comparison नहीं किया जाता है क्यूंकि इसमें कंपनी 4 Camera के साथ आता जिसमें 50MP Wide Angle Primary, 50MP Telephoto, 50MP Periscope और 50MP के Ultrawide Camera दिए गए है । अगर इसके Selfie Camera की बात करे तो यह 32MP का आता है जिससे आप 4K 30FPS तक Videography कर सकते हो और Back Camera से इसमें भी 4K 30FPS तक वीडियो ग्राफि की जा सकती है । इसके Camera में आपको Hasselblad की Branding के साथ इसके सभी जैसे Slow Motion, Panoroma, Hyper lapse जैसे फीचर मिलते है।

Oppo Find X7 Ultra
Camera

रैम और बड़ा स्टोरेज

Find X7 Ultra में 1 ही Variant देखने को मिलता है जो का 12GB कि रैम और 256GB के स्टोरेज के साथ आता है इसमें UFS 4.0 स्टोरेज टाइप और LPDDR5X रैम टाइप दिया है । यह फोन Black, Blue और Yellow, Brown Colour Options के साथ आता है। Sensors में इसमें In Display Fingerprint और Face Lock Sensor दिया गया है । Operating System में यह Colour Os Android 14 के साथ आता है।

Oppo Find X7 Ultra Phone
RAM & Storage

बड़ी बैटरी और सुपर फास्ट चार्जिंग

इस फोन को प्राण देने के लिए इसमें 5000mAH की Non- Removable Battery दी गई है और 100W के Super Fast Charger के साथ USB Type C Port के साथ आती है यह फोन 50W तक वायरलेस चार्जिंग और 10W तक रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। इसकी Battery 0% से 100% चार्ज होने में मात्र 30 से 35 मिनट का समय लेता है और 12 से 15 घंटे का यह Backup देता है।

Oppo FInd X7 Ultra Charger
Charger

पावरफुल प्रोसेसर

इस फोन में अभी तक का Latest और Fastest Processor Snapdragon 8 GEN 3 देखने को मिलता है जो इसे शक्ति प्रदान करता है इससे आप इसमें Highest Setting पर Games और Multitasking जैसे कार्य आसानी से कर सकते हो।

Oppo FInd X7 Ultra Processor
Processor

Oppo Find X7 Ultra की इंडिया में Launch Date

यह फोन चीन देश मे Launch हो चुका है Oppo कि Find Series भारत में Launch नहीं होती है किन्तु कुछ Report और सूत्रों की माने तो इस बार Oppo Find X7 Ultra भारत में Launch कर सकता है।

Oppo Find X7 Ultra की भारत में कीमत और इसके कंपीटीटर्स

यह एक Flagship और Premium फोन है और इसकी कीमत कि बात करे तो भारत में यह Smarprix कि लोकप्रिय Tech Website के अनुसार ₹69,999 की कीमत पर आ सकता है और इसके कंपीटीटर्स की बात करे तो उसका मुकाबला भारत में Vivo कि X100 Series के साथ होगा।

निष्कर्ष

उपरोक्त दी गई जानकारी Oppo Find X7 Ultra के Features, Price और इसकी भारत में Launch Date के बारे में थी उम्मीद है दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी अगर इसमें कोई गलती या कमी होने पर आप हमे Comments में बेझिझक बता सकते हो। ऐसी ही Smartphones की Latest जानकारी पाने के लिए खबर Factory News पर बने रहे।

Oppo Find X7 Ultra Review

ALSO READ :-

90W फास्ट चार्जिंग और 16GB की RAM के साथ Launch होगा Xiaomi 14 Ultra जाने सभी Features और कीमत?

Leave a comment