अब बजेगा One Plus का डंका Launch हुआ One Plus 12 50W Wireless Charging और 16GB RAM के साथ और कीमत रहेगी मात्र इतनी जाने इसके सभी धांसू Features

One Plus अपने Users के लिए फिर से एक अंदाज के साथ One Plus 11 के बाद अपनी One Plus 12 Series को लेकर आ गया है जिसमें 2 स्मार्टफोन को इसने लॉन्च किया है One Plus 12 और One Plus 12R इस पोस्ट के माध्यम से हम One Plus 12 के सभी Features और इसकी कीमत की विस्तार से चर्चा करेंगे।

One Plus 12 5G की खूबियां और इसके खास Features

One Plus के Smartphone अपने Camera, Perfomance और एक अच्छे Display के जाने जाते है। कंपनी इस इस फोन को बड़े 2K Amoled Curved Display और Snapdragon के Latest Processor के साथ Launch किया है। इसमे आपको एक बड़ी 5400mAH की battery के साथ 100W का Charger भी दिया है । इसके सभी Feature की जानकारी हमने नीचे Table Format और एक एक Specification की विस्तृत जानकारी Headings के जरिए दी है जिससे आपको इसके Features समझने में आसानी होगी।

One Plus 12 Box
One Plus 12 5G
FeaturesSpecifications
Display6.82 Inches 2K+ LTPO Dynamic Amoled Curved Display
120Hz Smooth Adaptive Refresh Rate
4500nits Peak Brightness
Dolbi Vision, HDR10+, Stereo Speakers
CameraHasselblad Tuned Triple Camera Setup
50MP Primary, 64MP Periscope, 48MP Ultrawide
32MP Front Camera
8K 24FPS, 4K 30FPS Video Recording
Hasselblad Camera Features (Nightscape, Dolby Vision, etc.)
Battery and Charging5400mAh Battery, 100W Fast Charger (40 mins full charge)
Wireless Charging (50W)
Processor and SensorsSnapdragon 8 GEN 3 Processor
In-Display Fingerprint, Face Lock
Ports and ButtonsDual Nano Sim, USB C, IR Blaster, Alert Slider, Buttons
RAM and Storage12GB+256GB, 16GB+512GB RAM and Storage Variants
LPDDR5X RAM, UFS 5.0 Storage
Connectivity and OS/UIWi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC, 195G Bands, Dual 4G VoLTE
Android 14 with OxygenOS UI
4 years of Software Updates, 5 years of Security Updates
India Launch Date23rd January 2024
India Price₹64,999 (12GB+256GB), ₹69,999 (16GB+512GB)
AvailabilityPre-book now, First Sale starts on 6th February 2024
CompetitorsVivo X100 Series, iPhone 15
One plus 12 Specifications Table

शानदार Display क्वालिटी, Security और Multimedia

One Plus कंपनी अपने Users को एक अच्छा Display देती है जिससे उनका Viewing Experience बढ़े। इस बार Company ने One Plus 12 को 6.82 Inches का 2K+ LTPO Dynamic Amoled Curved Display दिया है जो कि 120hz की Smooth Adaptive Refresh Rate के साथ आता है साथ ही इसमें आपको 4500nits की Peak Brightness देखने को मिलती है ।

जैसा कि कंपनी है कि इस Entertainment वाले दौर मे Multimedia Features users को ज्यादा पसंद आते है इसलिए इसमें आपको Dolbi Vision, HDR10+ और Stereo Speakers के साथ Display Mate के Features देखने को मिलते है। फोन की सुरक्षा का ख्याल करते हुए कंपनी ने इसमें Corning Gorrila Glass Victus 2 और IP68 का Protection दिया है जिससे यह गलती से थोड़ी ऊचाई से गिरने पर भी कुछ नहीं होगा।

One Plus 12 5G Display
Display

जबरदस्त Hasselblad tuned Triple Camera Setup

अगर आप Video Creator या Reels Star हो तो इस फोन को अच्छे Camera के लिए खरीद सकते हो क्योंकि कंपनी ने इसमें Hasselblad Tuned Triple Camera सेटअप दिया है जिसमें आपको 50MP OIS का इसमें Sony LYT-808 का Primary Camera दिया है और 64MP 3X Periscope साथ ही 48MP का Ultrawide Camera भी दिया गया है।

वीडियो Call और Selfie के लिए इसमें 32MP का Camera दिया गया है। वीडियो ग्राफी के लिए इसके Main Camera से 8K 24FPS और Front Selfie Camera से 4K 30FPS तक Shoot कर सकते हो। Camera में आपको Hasselblad के Camera Features जिसमें Nightscape, Dolby Vision, Portrait Mode, Master Mode, Pamorama, Dual View Video Mode, Slow Motions आदि सभी देखने को मिलते है।

One Plus 12
Camera

बड़ी बैटरी और चार्जिंग

कंपनी ने इसमें जान डालने के लिए 5400mAH की बड़ी Battery के साथ पेश किया है जो कि 100W के Fast Charger और USB Type C To C के सा आती है। इसको Charge होने में 40 लगभग मिनट का समय लगता है और इसे आप 1 दिन तक आराम से Use कर पाओगे । इसमे Wireless Charging का भी Support देखने को मिलता जो कि 50W तक Support करता है।

One Plus 12 5G
Battery

स्ट्रॉन्ग प्रोसेसर और सेंसर

इस फोन में कंपनी ने अभी तक का Latest, Greatest और Fastest Qualcomm का Snapdragon 8 GEN 3 का Processor दिया है जिससे आप इसमें Highest Settings पर Gaming और Multitasking जैसे जटिल कार्यो को आराम से कर पाओगे। Sensors में इसमें आपको In Display Fingerprint और Face Lock मिलता है जो कि काफी तेज है।

One Plus 12 5G Battery
Sensors

पोर्ट बटन और Colour Options

One Plus 12 में Ports में Dual Nano Simcard Tray, Microphone, Speaker Grill, USB C , Noise Cancelation, IR Blaster और Buttons में इसमें आपको Alert Slider, Power On Off और Volume Rocker देखने को मिलता है। यह फोन 2 Colours में आता है जो कि Green और Black है।

One Plus 12 5G
Ports

RAM और Storage

One Plus 12 में आपको RAM और Storage के हिसाब से 2 Variants देखने को मिलते है जो कि 12GB+256GB और 16GB+512GB की RAM और Storage के साथ आते है जो कि RAM टाइप LPDDR5X और Storage type UFS 5.0 वाले है।

Connectivity और OS UI

इसमें Connectivity में आपको WI-FI 7, Bluetooth 5.4, NFC, 19 5G Bands, Dual 4G VolTE और यह Android 14 Oxynos OS के साथ आता है जिसमें 4 साल के Software Updates और 5 साल के Security Updates देखने को मिलेंगे।

One Plus 12 की इंडिया में Launch Date

कंपनी ने इस फोन का भारत में 23 January 2024 को Launch कर दिया है । और Launch होते ही इस Flagship और Premium फोन का कंपटीशन Vivo कि X100 Series के साथ है साथ ही यह I phone 15 को भी टक्कर दे सकता है।

One Plus 12 की भारत में कीमत

इस फोन के 2 Variants आए है जिसमें 12GB RAM और 256GB Storage वाले फोन की कीमत ₹64,999 है और 16GB RAM 512GB Storage वाले की ₹69,999 रुपये है। इसकी पहले Sale 6th Feb को शुरू होगी अभी इसे आप Pre Book कर सकते हो इसे आप Amazon E commerce साइट् पर Order कर पाओगे।

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको One Plus 12 के Features, Price की जानकारी दी अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आए तो इसे अपने भाई दोस्तों के साथ जरूर साझा करें जो इस फोन को या Smartphone को देखने में रुचि रखता हो हमसे जुड़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया को जरूर फॉलो करे धन्यवाद आपके समय के लिए उम्मीद करते है आपको सही जानकरी मिली होगी कोई Doubt हो तो Comments में बता सकते हैं।

ALSO READ :-

गरीबों के लिए Launch होगा 200MP Camera और 120X Zoom वाला Realme 12 Pro Plus फोन कीमत और इसके Features सुनकर हैरान हो जाओगे अभी देखे

Leave a comment