23 जनवरी को One Plus ने अपना नया Smartphone One Plus 12 5G Launch कर दिया है।

इसमें आपको 6.82 Inches का 2K+ LTPO Amoled Curved Display देखने को मिलता है जो कि 120hz की Refresh Rate और 4500nits कि Peak Brightness के साथ आता है।

इसमें आपको 50MP का OIS Sony LYT-808 का Primary Camera और बाकी 64MP 3X Periscope, 48MP का Ultrawide Camera देखने को मिलता है।

Front में इसमें 32MP Camera दिया है और इससे आप 4K 30FPS तक वीडियो शूट कर सकते हो।

कंपनी ने इसे 5400mAH की बड़ी Battery और 100W के Wired Charger के साथ 50W के Wireless Charging के साथ पेश किया है

Multimedia के लिए इसमें Dolby, Vision, Stereo Speakers, HDR10+ और Display Mate के Features मिलते है।

यह फोन Latest और Fastest Processor Snapdragon 8 GEN 3 के साथ आता है।

यह अपने 2 Variants के साथ आता है जो की 12GB+256GB और 16GB+512GB की RAM और Storage वाले है।

इसमें आपको 2 Colour Options Green और Blue देखने को मिलते है जो कि Gorilla Glass Victus 2 और IP68 के Protection के साथ आते है।

One Plus के 12GB+256GB वाले Variant की कीमत की कीमत ₹64,999 और 16GB+512GB की ₹69,999 रुपये है।

इसकी पहली Sale Amazon पर 9th फरवरी को चालू होगी अभी आप इसकी Website पर Pre Booking कर सकते हो।

अब बजेगा One Plus का डंका Launch हुआ One Plus 12 50W Wireless Charging और 16GB RAM के साथ और कीमत रहेगी मात्र इतनी जाने इसके सभी धांसू Features