Moto G Play 2024 : एक और तड़कते भड़कते 50MP के कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ Moto ने Launch किया अपना नया फोन जाने कीमत और फीचर

Moto G Play 2024 : अमेरिकन Smartphone निर्माता कंपनी Motorola बड़ी तेजी से नए नए स्मार्टफोन Launch करने में लगा हुआ है अभी हाल ही इसने अपना Moto G34 5G लॉन्च किया है और अभी America में उसने अपना एक और नया फोन Moto G Play Launch किया है इसकी भारत में Launch Date इसके कमाल के Features और इसकी कीमत कि जानकारी हम आपको इस Article के द्वारा देने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं l

Moto G Play 2024 Specifications :

यह एक मिड रेंज का स्मार्टफोन होने वाला है इसमें आपको 5000mAH की बड़ी Battery Snapdragon 680 का Powerful Processor के साथ 50MP का Camera दिया जाएगा इसके सभी Feature की हमने नीचे Table बनाई है जिसे देखकर आप आसानी से समझ पाओगे

Moto G Play 2024
Moto G Play 2024 Blue
FeatureSpecification
Display6.5 Inch HD+ Display, 90hz Refresh Rate, 500nits Brightness
Camera50MP Primary Camera with LED Flash, 8MP Front Camera
Battery & Charger5000mAH Battery, 15W Fast Charger, USB Type C Port
ProcessorQualcomm Snapdragon 680, Adreno 610 GPU
Connectivity5G, Wi-Fi, Bluetooth 5.4
Port & Buttons3.5mm Audio Jack, USB Type C Cable, Stereo Speakers, Dolby Atmos, Microphone, Dual Nano Sim, Extra SD card Slot Tray, Power On Off Button, Volume Rocker
OSAndroid 13
Launch America – Launched , India – Expected in 2024
Moto G Play PriceAmerica – $150, India – Expected under ₹15000
Moto G Play 2024 Specifications Table

  • Display :- Moto इस फोन में आपको बहुत ही कम बजट में एक अच्छी-खासी Display Quality प्रदान करता है। इसमे 6.5 Inch का HD+ Display दिया है जो कि 90hz की रिफ्रेश रेट और 500nits की पिक ब्राइटनेस के साथ आता है।
  • Camera :-Moto अपने Users को Camera के मामले मे कभी निराश नहीं कर्ता Moto के इस कम Budget वाले फोन में भी 50MP का Primary Camera जो कि एक एलईडी फ्लैशलाइट के साथ आता है सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 8MP का पिक्सल का कैमरा दिया गया है।
  • Battery & Charger :- Moto G प्ले में कंपनी आपको 5000mAH की Battery और 15W तक Fast Charger दे रही है जो कि USB Type C Port के साथ पेश किया है । यह चार्जर इस फोन को 1 घंटा 10 मिनट के आसपास के समय में Full चार्ज कर देगा और फिर इसका आप 10 से 12 घंटे तक उपयोग कर पाओगे।
  • Processor :- G Play में आपको Qualcomm Snapdragon 680 का chipset दिया है जिससे फोन अच्छा परफॉर्मेंस देगा इसमें Andreno 610 का GPU दिया है। इसके द्वारा आप Temple Run और Subway Surf जैसे Games बड़ी सुविधा के साथ खेल पाओगे।
  • Connectivity :- Moto G Play 2024 एक 5G फोन फोन रहने वाला है इसके अलावा इसमें आपको Wi-Fi, Bluetooth 5.4 भी देखने को मिलने वाले हैं।
  • Port & Buttons :- G play Series के इस 2023 के सक्सेसर में आपको 3.5mm Audio Jack, USB Type C Cable, Stereo Speakers, Dolbi Atoms, Microphone, Dual Nano Sim and Extra SD card Slot Tray आदि सभी Ports और Buttons में Power On Off और Volume Rocker का Button दिया गया है।
  • OS :-Motorola के इस फोन को America में 150 डॉलर में Launch किया गया है l
Moto G Play 2024
Battery

Moto G Play 2024 Launch Date in Hindi

मोटोरोला ने अपने यूजर्स के लिए Moto G Play 2024 लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन अमेरिका में लॉन्च हुआ है। आपको पता होगा कि इससे पहलो Motorola कंपनी ने अपनी पॉपुलर G Series में Moto G Play साल 2022 में लॉन्च किया था। इसी कड़ी में नया फोन Moto G Play (2023) के सक्सेसर के रूप में एंट्री कर चुका है। भारत मे यह फोन 2024 में Launch होने का अनुमान है।

Moto G Play 2024 Price in Hindi

Motorola के इस फोन को America में 150 डॉलर में Launch किया गया है l 8 फरवरी को यह फोन Sale के लिए पेश होगा l इसकी भारत में कीमत कि बात करे तो कुछ स्रोतो और वेबसाइट से पता चला है कि यह फोन ₹15000 रुपये से कम मे आ सकता है।

निष्कर्ष

इस Article के जरिए हमने आपको Motorola G Play 2024 के America में Launch हुए फोन के Feature और Price की बात की और भारत में अनुमानित Launch Date और कीमत के बारे में बताया अगर आपके आस पास कोई बजट फोन लेना चाहता है तो उसे यह जानकारी जरूर साझा करें ऐसे ही Smartphone के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहें।

ALSO READ :-

Moto G34 5G Features : 9 जनवरी को लॉन्च हुआ मात्र ₹9,999 रुपये में मिलेगा यह 5G फोन 50MP का Camera के साथ देगा यह सब Feature जाने आगे

Leave a comment