One plus इस नए साल पर अपने Users के लिए बड़ा तोहफा लेकर आ रहा है इस तोहफे में वो One Plus 12 Series देने वाला है। जिसमें One Plus 12 और 12R दो माडल Launch होने वाले हैं यह एक Flagship और Premium Series होने वाली है। यह सीरीज चाइना में One Plus Ace 3 के नाम से Launch हुई है और अब One Plus के नाम से India में हो रही है आज हम आपको One Plus 12R के Specifications, Launch Date और इसकी कीमत कि आपको जानकारी देंगे।
One Plus 12R Specifications
One plus के फोन Looks, Camera और Performance के लिए जाने जाते है ऐसे में One Plus 12R में भी काफी तड़पते भड़कते फीचर्स दिए गए हैं। Looks में इसका Design काफी Premium दिया है Performance के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 8 GEN 2 का Powerful Processor दिया है 5500mAH की बड़ी Battery 120hz की Adaptive Refresh Rate दी गई है One Plus 12R के सभी Specifications और Features को हमने नीचे बताया है जिसे आप देख सकते हो।
Feature | OnePlus 12R |
---|---|
Display | 6.78″ Super AMOLED, 1.5K resolution, 120Hz Adaptive Refresh Rate, 4500nits peak brightness, Gorilla Glass Victus 2 |
Camera Setup | 50MP main (Sony IMX890, OIS), 8MP ultrawide, 2MP macro, 16MP front (Video recording: 4K at 60fps, FHD at 30fps) |
Battery & Charging | 5500mAh, 100W Super Fast Charger, 30W Wireless Charging, USB Type-C, Reverse Charging |
RAM & Storage | 12GB LPDDR5X RAM, 256GB UFS 5.0 storage |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 GEN 2 |
Display Protection | Gorilla Glass Victus 2 |
OS | OxygenOS based on Android 15 |
Weight | 207 grams |
Ports & Buttons | USB Type-C, Dual Nano Sim, Stereo Speakers, IR Blaster, 3.5mm Audio Jack |
Connectivity | 5G, Dual 4G VoLTE, NFC, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4 |
Launch Date | January 23, 2024, 7:30 PM IST (India) |
Price (Estimated) | ₹40,000 to ₹45,000 (subject to change) |
Display
इसका Display का काफी Smooth और Responsive है जो कि 6.78″ Inch की Size और 1.5K Super Amoled का Resolution देखने को मिलता है। 120hz की Adaptive रिफ्रेश रेट और 4500nits की Peak Brightness देखने को मिलती है। Display में कम बैजल्स दिए है जिससे आपको यह और भी प्रीमियम महसूस होगा। सुरक्षा के लिए इसमें आपको Gorilla Glass Victus 2 दिया है और Multimedia के लिए Dolbi Atoms, Stereo Speakers, Dual Mic, HDR10+ और Dolbi Vision दिया गया है।
Camera
One 12R को एक ग़ज़ब के Camera के साथ पेश किया गया है इसमें 50MP का Sony IMX890 का Lens जो कि OIS Supported है और बाकी 8MP का Ultrawide, 2MP का Macro Camera दिया गया है इसके द्वारा आप 4K में 60FPS पर Video Graphy कर सकते हो। वीडियो Call और Selfie के लिए इसमें 16MP का Camera देखने को मिलेगा जिसे आप FHD में 30FPS तक विडिओ शूट कर पाओगे। Zoom में Video को 10X और Photos को 20X तक कर सकते हो । बाकी इसमें Hasselblad के सभी Camera Features जिसमें Slow Motion, Pro Mode, Document Scanning Mode, Portrait Mode, Time Lapse, AI Mode आदि देखने को मिलेंगे
Battery और Charger
इस फोन का वजन करीब 207 ग्राम है क्यूंकि इसमें 5500mAH की बड़ी Battery दी गई है जो कि अच्छा Backup देती है साथ ही इसमें आपको 100W Charger मिलता है जो कि मात्र 26 मिनट में ही फोन को 0% से 100% तक चार्ज कर देता है। बाकी USB आपको Type A to C मिलती है। Wireless Charging और Reverse Charging का भी Feature इसमें देखने को मिल सकता है।
RAM & Storage
चाइना में इसका एक ही Variant Launch हुआ है जिसकी RAM 12GB और Storage 256GB की है बाकी रैम टाइप LPDDR5X और Storage टाइप UFS 5.0 है। इंडिया में कितनी RAM और ROM के साथ आएगा इसकी जानकारी अभी तक नहीं आई है।
Processor
One Plus Smartphones अपने Perfomance के लिए लोकप्रिय है इसलिए इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 8 का Latest GEN 2 Processor देखने को मिलेगा जो कि फोन को काफी तेज और ऊर्जा वाला बनाता है ।
Port & Buttons
Ports में Dual Nano Sim Card Slot, Dual Mic, Stereo Speakers, IR Blaster, USB Type C, 3.5mm Audio Jack और Buttons में Power On Off, Power On Off और One Plus का खाश Alert Slider देखने को मिलेगा।
Connectivity
Connectivity में यह 5G Network और Dual 4G Volte, NFC के साथ Wi-Fi 7 और Bluetooth 5.4 मिलता है।
One Plus 12R Launch Date In India
चाइना में One Plus ACE 3 के नाम से Launch होने के बाद अब One Plus 12R बनके 23 January 2023 7:30 पर India में दस्तक देने वाला है इसकी जानकारी One Plus ने Officially दे दी है।
Smooth Beyond Belief
— OnePlus India (@OnePlus_IN) January 17, 2024
A OnePlus Launch Event
January 23, 2024 | New Delhi
Get notified: https://t.co/cIQ81FKX2i pic.twitter.com/SszyJBRTOd
One Plus 12R Price In India
अगर हम इसकी कीमत कि बात करे तो कुछ लोकप्रिय टेक वेबसाइट के अनुसार ₹40,000 से ₹45,000 तक हो सकती है। हालांकि इसकी कोई Officially जानकारी सामने नहीं आई है।
One Plus 12R के कंपीटीटर्स
One Plus 12R के India में Launch होते ही इसका मुकाबला 22 फरवरी 2024 को आ रहे IQOO Neo 9 Pro के साथ और Redmi Note 13 Pro से होगा।
निष्कर्ष
इस Article के जरिए हमने आपको One Plus के आने वाले 12R फोन की जानकारी दी है अगर आपको इसमें कोई गलती या कमी नजर आती है आप हमें कमेंट करके भेजिए बता सकते हैं हमारा प्रयास रहता है सही आपको सही और सरल जानकारी प्रदान करने की अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आती है तो इसे अपने भाई बंधु मित्रों के साथ अवश्य साझा करें बने रहिए खबर फैक्ट्री न्यूज़ पर ऐसे ही लेटेस्ट टेक खबरों के लिए।
Also Read This :-